चेन्नई। युकी भांबरी हमवतन सिद्धार्थ रावत के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय रहे। दूसरे वरीय भारतीय युकी ने रावत को 6-2, 6-3 से हराया। आस्ट्रेलिया के शीर्ष वरीय जोर्डन थाम्पसन, दक्षिण कोरिया के तीसरे वरीय डकही ली और मिस्र के चौथे वरीय मोहम्मद सफवत भी अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे।
भारत के क्वालीफायर अर्जुन काधे और अभिनव संजीव शानमुगम को क्रमश: सफवत और ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। थाम्पसन ने थाईलैंड के विशाया ट्रोंगचारोनचाइकुल को 6-3, 6-2 से हराया। सफवत ने काधे को 6-4, 6-2 जबकि ली ने अभिनव को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।