पुलिस कर्मियों में जगी आस,धामी के सीएम बनते ही ग्रेड-पे के लिए बनी कैबिनेट सब कमेटी
रविवार शाम को आयोजित कैबिनेट की बैठक में गृह विभाग की ओर से पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे विवाद रखा गया। पिछली तीरथ सरकार ने इस विवाद को हल करने के लिए मुख्यसचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। हालांकि अधिकारियों की कमेटी इस पर कोई नर्णिय नहीं ले पाई। इस कारण मामला अटकता रहा। अब पुष्कर सरकार ने इसके लिए कैबिनेट सब कमेटी गठित करने का नर्णिय लिया है। सब कमेटी एक माह में अपनी रिपोर्ट दे सकती है। हालांकि सब कमेटी में कौन कौन मंत्री होंगे इसका खुलासा सोमवार को ही हो पाएगा। गौरतलब है कि पुलिस कर्मी ग्रेड पे कटौती के खिलाफ नाराज बताए जा रहे हैं।
उत्तराखंड में पुलिस ग्रेड पे विवाद का हल निकालने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया है। पुष्कर सरकार की पहली कैबिनेट में ही मामला रखे जाने से पुलिसकर्मियों को इस विवाद का अंत होने की उम्मीद जगी है।