देहरादून। दून के गुच्छूपानी में शराब का ठेका खोलने पर लोग भड़क गए। आक्रोशित महिलाओं ने शराब और बीयर की बोतलें फोड़कर प्रदर्शन किया। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शराब की दुकान नहीं खोलने का आश्वासन दिया, जिस पर महिलाएं शांत हुई।
सोमवार को गुच्छूपानी पानी चौराहे पर शराब की दूकान खोली गयी। कारोबारी शराब और बीयर की पेटियों से भरा ट्रक लेकर पहुंच गए थे। पेटियों को दुकान पर रख रहे थे कि इस बीच क्षेत्र की महिलाओं को इसकी भनक लग गई। आक्रोशित महिलाएं बड़ी संख्या में दुकान पर पहुंचे और शराब और बीयर की बोतलें फोड़कर हंगामा काटना शुरू किया। क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी भी मौके पर पहुंचे।
विधायक ने महिलाओं का समर्थन किया और कहा कि गुच्छूपानी में शराब का ठेका किसी भी सूरत में नहीं खुलने दिया जाएगा। उन्होंने फोनकर आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान अनारवाला नलिन, जोहड़ी दुर्गेश गौतम, पार्षद भूपेंद्र कठैत, पूर्व प्रधान ममता गुरुंग, जुगनू देवी, शशि गुरुंग, अंजू, निर्मल पंवार, दीपक पुंडीर, ज्योति, पुष्पा, पिंकू, पूनम, दीपा, उमा, सुनीता, अनुराधा, सोमली देवी, गंभीर लामा, विमल थापा आदि शामिल रहे।