भारतीय हॉकी टीम की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर की सड़क बनेगी जल्द
सड़क कब बनेगी इसका ग्राम पंचायत अधिकारी तक को भी नही पता है। स्थानीय भाजपा विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अधिकारी मंत्री को वंदना कटारिया के घर के पीछे वाले रास्ते से लेकर गए थे। जबकि सामने वाला रास्ता चकाचक है। सड़क जिला पंचायत बजट से निर्माण कराई जाएगी।
खेल और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के हॉकी स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के पास की सड़क तत्काल बनाने के आदेश पर दो दिन बाद ग्राम पंचायत ने मंगलवार को कार्यवाही शुरू कर दी। टूटी सड़क पर मिट्टी डाल दी गई।
आपकाे बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन पर हॉकी स्टार वंदना कटारिया को खेल और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आठ अगस्त को बधाई देने उनके निवास रोशनाबाद पहुचे थे। हालत यह है कि रविवार को प्रदेश के शिक्षा व खेल मंत्री अरविंद पांडे जब उनके परिजनों से मिलने पहुंचे तो गड्ढों के चलते सड़क पर उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई। लगभग तालाब की शक्ल ले चुकी सड़क पर उन्हें करीब 200 मीटर पैदल चलना पड़ा। खेल मंत्री जब वंदना के परिजनों से मिलने पहुंचे तो उनका काफिला सीधे घर तक नहीं पहुंच सका। वंदना के घर से पहले सड़क पर इतने जबरदस्त गड्ढे थे कि पांडे को घर से पहले ही गाड़ी छोड़नी पड़ी।
मंत्री ने काफिले के साथ मौजूद एसडीएम और अधिकारियों से सड़क न बनाने का कारण पूछा तो कोई जवाब नहीं दे सका। इसके बाद मंत्री पैदल वंदना के घर तक पहुंचे। खेल मंत्री ने कहा,तत्काल सड़क निर्माण के आदेश जारी कर दिए हैं। मालूम हो कि वंदना खुद भी स्पोट्र्स स्टेडियम रोशनाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कह चुकी हैं कि सड़क की हालत को देखते हुए वह साथी खिलाड़ियों को घर बुलाने में हिचकिचाती हैं।