कोरोना की जंग में तीन दिन तक जिले में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ प्रशासन की टीम अभियान चलाएगी

कोरोना की जंग में तीन दिन तक जिले में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ प्रशासन की टीम अभियान चलाएगी

डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों खासकर सब्जी मण्डियों में कई व्यवसायी, फल-सब्जी विक्रेता मास्क नहीं पहन रहे हैं।

तीन दिन तक जिले में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ प्रशासन की टीम अभियान चलाएगी। छुट्टी के तीनों दिन एसडीएम अपनी-अपनी टीम संग फील्ड में रहेंगे। इस दौरान फल-सब्जी व्यवसायियों के साथ ही भीड़भाड़ की संभावना वाले स्थानों पर कार्रवाई होगी।

मास्क लगाते हैं तो उससे नाक और मुंह को ठीक से कवर नहीं करते हैं। डीएम ने इसे लेकर सभी एसडीएम को औचक निरीक्षण कर कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है।

डीएम ने बताया कि शुक्रवार से रविवार तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ऐसे में बाजार में भीड़ ज्यादा आने की संभावना है। ऐसे में अतिरिक्त एहतियात लोगों को बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *