नूर-सुल्तान। कजाकिस्तान के लंबे समय तक शासक रहे नूरसुल्तान नज़रबायेव के चुने गए उत्तराधिकारी के रूप में कासिम-जोमार्ट टोकायेव बुधवार को राष्ट्रपति के पद पर आसीन हो गये। चुनाव में पुलिस की कार्रवाई के साथ ही काफी धांधली के आरोप लगे थे। विदेशी निगरानी संस्थाओं ने चुनाव में अनियमितताओं को लेकर इसकी आलोचना की थी।
टोकायेव देश के दूसरे निर्वाचित राष्ट्रपति बने। सोवियत काल से शासन करने के बाद 78 वर्षीय नूरसुल्तान नज़रबायेव ने मार्च में पद छोड़ दिया था। राजधानी नूर-सुल्तान में शपथ ग्रहण के लिये आयोजित कार्यक्रम के दौरान, 66 वर्षीय टोकायेव ने शपथ ली की कि ‘‘राय अनेक, राष्ट्र एक’’ उनके राष्ट्रपति पद का नारा होगा।सरकारी चैनल पर प्रसारित एक समारोह में उन्हें देश के ध्वज को चूमते हुए दिखाया गया।
समारोह के दौरान कज़ाख और रूसी दोनों भाषाओं में संबोधित करते हुए टोकायेव ने कहा कि रविवार को हुये चुनावों के जो परिणाम आये, उसमें उन्होंने 70 प्रतिशत से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। इससे पता चलता है कि लोगों ने एल्बासी की रणनीति का समर्थन किया है।