राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हुई गोलीबारी

बीकानेर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से सटी भारत – पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हिंदूमलकोट सीमा पर गोलीबारी की। गोलीबारी से परेशान किसानों ने इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारियों ने सीमा चौकी का दौरा कर हालात का जायजा लिया। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

खबरों की मानें ने हिंदूमलकोट बॉर्डर पर बीएसएफ से अनुमति लेकर कुछ किसान खेतों में सिचाईं करने गए थे और इसी दौरान पाकिस्तानी सेना के कुछ लोग वहां आए और फायर करना शुरू कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर किसान डर गए और भागकर अपनी जान बचाई। श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से जिन लोगो ने फायरिंग की है वह शिकारी हैं। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पड़ोसी देश के अधिकारियों को शिकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने को कहा है।

आपको बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। यह आत्मघाती हमला उस समय किया जब 78 गाड़ियों में सवार सीआरपीएफ के 2500 से ज्यादा जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।

14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से ‘तरजीही देश’ (एमएफएन) का दर्जा वापस लेने का ऐलान किया था और पाकिस्तान में बनी वस्तुओं पर सीमाशुल्क 200 फीसदी तक बढ़ा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *