मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों कई नए-नए कॉन्सेप्ट और कहानियों पर आधारित फिल्में बन रही हैं। थ्री इडियट्स, साला खड़ूस जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैन्स का दिल जीत चुके आर माधवन अब अपनी अगली फिल्म ‘रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में भारतीय स्पेस साइंटिस्ट द्वारा मंगल पर पहले ही अटेम्प्ट में पहुंचने की कहानी को दर्शाया जाएगा। फिल्म में आर माधवन इसरो के भारतीय साइंटिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन का किरदार निभाएंगे।
एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के किरदार में आर माधवन कहते हैं कि अगर मैं आपसे ये कहूं कि ये कारनामा 20 साल पहले ही हासिल कर सकते थे तो… मेरा नाम नंबी नारायणन है, मैंने रॉकेट्री में 35 साल गुजारे और जेल में 50 दिन. उन 50 दिनों की कीमत जो मेरे देश ने चुकाई, ये कहानी उसके बारे में है, मेरी नहीं। माधवन कहते हैं कि इस फिल्म के लिए खुद को तैयार करना मेरे लिए काफी कष्टकारी था।
नंबी नारायणन के लुक में आने के लिए मुझे काफी दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। मुझे दो दिन 14 घंटे तक कुर्सी पर बैठकर इस दर्दनाक प्रक्रिया को झेलना पड़ा। करीब ढाई साल मुझे इस कैरेक्टर के लिए तैयार होने में लगे। चूंकि नंबी नारायणन का व्यक्तित्व काफी शानदार है और वह एक्टिव रहते हैं इसलिए उनकी 70-75 की उम्र का दिखने के लिए मुझे अपने लुक पर काफी मेहनत करनी पड़ी। उनके जैसा लुक पाकर मैंने आधी जंग तो जीत ही ली है।