देहरादून। तरंगों में खबरें हिंदी समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल के संपादक अभिनव कपूर ने 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संपूर्ण राष्ट्र को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
देश को जारी अपने संदेश में अभिनव कपूर ने कहा कि आज 26 जनवरी 2019 को हम अपना 70 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। साल 1950 को आज ही के दिन हमारा महान संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस भारत के संविधान और लोकतंत्र के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का पर्व है।
उन्होंने कहा कि हम भारतवासी प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं। इन दोनों ही मौके पर हम देशवासियों के भीतर देश भक्ति का जज्बा उमड़ पड़ता है किंतु अक्सर देखा गया है कि यह पर्व समाप्त होते ही अगले ही दिन हम सामान्य जीवन जीने लगते हैं और देश भक्ति को किसी कोने में छोड़ देते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि हमें खुद को सच्चा देशभक्त दर्शाना व कहलवाना है, तो हमें रोज ही अपनी देशभक्ति को जाहिर करना होगा और देश हित में कार्य करना होगा। देश हित में किया गया हमारा एक छोटा सा प्रयास भी देश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। आप सभी को गणतंत्र दिवस की ढेरों मुबारकबाद।