इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत के साथ संबंधों को ‘मुश्किल’ बताया और बृहस्पतिवार को कहा कि उसके साथ संबंधों को लेकर भारत की नीतियों में स्पष्टता नहीं है और यही वजह है कि द्विपक्षीय मुद्दों को हल करने की गति धीमी होती जा रही है।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भारतीय समकक्ष को सितंबर 2018 को लिखे पत्र में भारत के साथ बातचीत शुरू करने का खाका स्पष्ट कर दिया था लेकिन वह एक दिन इसके लिए तैयार हुआ और अगले दिन मुकर गया।
भारत ने पाकिस्तान को यह स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पार से आतंकवाद और वार्ता साथ साथ नहीं चल सकती। उन्होंने भारत पर पाकिस्तान के संबंधी नीतियों में स्पष्टता नहीं होने का भी आरोप लगाया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ अगर नीतियों में स्पष्टता नहीं है, भ्रम है अथवा धुंधलापन है तो वह भारत की ओर से है, केवल वे ही इस पर रोशनी डाल सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत की नीति तभी उजागर हो गई थी जब एक ओर उसने करतारपुर गलियारे के उद्घाटन के लिए अपने मंत्रियों को भेजा और अगले दिन दावा किया कि यात्रा निजी थी।