देहरादून। जनपद के जौली गांव में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब लोगों ने एक कोबरा को दीवार पर धूप सेंकते देखा।उसके बाद जो हुआ उससे गांव वाले लोगों में दहशत फैल गई। दरअसर, जौली गांव के पूर्व प्रधान उदय सिंह पुंडीर के घर की दीवार पर एक कोबरा धूप सेंक रहा था।
तभी परिवार वालों की नजर उस पर पड़ी तो सांप दीवार में जा घुसा जिसकी सूचना आरओ उदय नंद गौड़ ने वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम के रवि जोशी ने बताया कि यह स्पेक्सिकल कोबरा है।
जिसे पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया। टीम में रवि जोशी, नितिन छेत्री और उमा शंकर शामिल थे। यह कोबरा लगभग चार फिट लंबा था।