लोहड़ी के अवसर पर आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

देहरादून। यूनेस्को क्लब दून वैली सेंट्रल एवं श्री राम मंदिर समिति द्वारा रविवार को लोहड़ी के अवसर पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन दीपलोक कॉलोनी, किशन नगर स्थित श्रीराम मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई। इसके साथ ही कई लोगों ने रक्तदान भी किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू क्रांतिदल के उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन जैन ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान की जरूरतमंद के काम आ सकता है और उसकी जिंदगी बचाई जा सकती। इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरबंस कपूर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि शिविर में देखे गए रोगियों का परीक्षण चिकित्सक अपने क्लीनिक पर निःशुल्क करेंगे। इस मौके पर सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के द्वारा सभी प्रकार की रक्त जांच, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन आदि सभी प्रकार की जाँचो पर 50 प्रतिशत की छूट दी गयी।

इस अवसर पर मुकेश धबलानिया, डॉ. तरुण मित्तल, संजीव मेहंदीरत्ता, डीएस मक्कड़, डॉ. मुकेश गोयल, लाकेश जैन, एसके गुप्ता, डॉ. एनएल अमोली, हर्ष जैन, पंकज अग्रवाल, राजीव जैन, एसी आनंद, ऊषा आनन्द, सुनीता टक्कर, सीमा मेहंदीरत्ता, आरके गुप्ता, एसपी सिंह एवं शशिकांत सिंघल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *