देहरादून। मोदी सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया। अब सवर्णों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय हिंदू क्रांतिदल के उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सचिन जैन ने मोदी सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत किया। उन्होंने सरकार के इस निर्णय को महान और 56 इंच का फैसला बताया।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 की पहली ही कैबिनेट बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। अब आर्थिक आधार पर सवर्णों को भी 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। सरकार के इस कदम पर सचिन जैन ने कहा कि सरकार का ये फैसला काफी अच्छा है, इससे समाज के एक बड़े तबके के जरूरतमंद लोगों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि सवर्णों में भी कई ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। सचिन जैन का कहना है कि इस तरीके का फैसला सिर्फ 56 इंच के सीने वाला व्यक्ति ही ले सकता है, वाकई ये एक ऐतिहासिक फैसला है।
सचिन जैन ने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर देश हित के कार्य कर रही है। उनके सार्थक प्रयासों से ही देश तेज़ी से विकास की राह पर अग्रसर हो रहा है, जो प्रत्येक हिंदुस्तानी के ही हर्ष और गर्व की बात है।