चौखुटिया (अल्मोड़ा)। ग्राम पंचायत बमनगांव में रविवार शाम तेंदुए ने घर की चौखट पर खड़ी वृद्धा पर हमला कर दिया। इस दौरान निकट खड़ी बहू ने सास का एक पैर पकड़कर उसे तेंदुए से छुड़ाने का भरसक प्रयास किया। काफी देर संघर्ष करने के बावजूद तेंदुआ सास की गर्दन पकड़कर उसे उठा ले गया। बहू तेंदुए के पीछे भी भागी, लेकिन सास को नहीं बचा पाई। ग्रामीणों ने तेंदुए को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है। उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बमनगांव निवासी गोविंदी देवी (70) पत्नी तारादत्त जोशी रविवार देर शाम करीब पौने सात बजे पूजा करने के बाद जैसे ही घर की चौखट पर पहुंची, तेंदुआ उस पर झपट पड़ा। पास खड़ी बहू गीता ने सास की एक टांग पकड़कर उसे तेंदुए से बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया। अंतत: तेंदुआ वृद्धा की गर्दन पकड़कर उसे नीचे के खेतों की तरफ ले भागा। बहू भी शोर मचाते हुए तेंदुए के पीछे भागी।
इससे पहले की गांव वाले पहुंचते, तेंदुआ वृद्धा को मारकर घर से पांच खेत नीचे छोड़ गया। प्रधान मदन राम ने वनाधिकारियों को इसकी सूचना दी। द्वाराहाट के वन क्षेत्राधिकारी हरीश खर्कवाल ने बताया कि वह साथी कर्मचारियों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। तेंदुए ने 17 दिसंबर को भी बमनगांव के तोक सीमापानी के निकट हीरादेवी को मार डाला था।
वन्यजीवों के हमले
18 दिसंबर : चौखुटिया में बमनगांव के सीमापानी में महिला को तेंदुए ने मार डाला
06 नवंबर : बागेश्वर के द्यांगण गांव में तेंदुए ने मासूम को मार डाला
23 नवंबर : टनकपुर में शारदा रेंज में बाघ ने युवक को मार डाला
3 सितंबर : गरुड़ में तेंदुए ने मासूम बच्ची को मार डाला
19 सितंबर : बागेश्वर में तेंदुए ने मासूम को मार डाला