देहरादून। शिक्षक संघों के अधिवेशनों और चुनाव के चलते अब विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित नहीं होगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश पर संघों को अब लंबी अवकाश अवधि में ही अधिवेशन कराने के आदेश विभाग ने दिए हैं। विभाग के इस कदम को संघों पर नकेल कसने के तौर पर लिया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बीती एक जनवरी, 2018 को आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में शिक्षक संघों के निर्वाचन और अधिवेशन दीर्घ अवकाश अवधि में ही संपादित कराने के निर्देश दिए थे। शिक्षक संघों के साथ ही मिनिस्ट्रियल एवं चतुर्थ श्रेणी एसोसिएशन एवं अन्य संघों के अधिवेश व चुनाव अवकाश अवधि में हीं संपन्न कराने के आदेश किए गए हैं।
शिक्षा मंत्री के निर्देशों पर शिक्षा महकमे ने तकरीबन सालभर बाद कार्रवाई की है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने मंडलीय अपर निदेशकों के साथ ही समस्त मुख्य शिक्षाधिकारियों और जिला शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।