सिडनी। न्यू कैलेडोनिया के प्रशांत द्वीप के पास 7.5 की तीव्रता वाला भूकम्प का शक्तिशाली झटका आने के बाद इलाके में सूनामी की चेतावनी जारी की गई है। अमेरिकी भूकम्पविज्ञानिकों ने यह जानकारी दी।
प्रशांत सूनामी चेतावनी केन्द्र ने कहा, ‘‘प्राथमिक भूकम्प तीव्रता पैमाने के आधार पर भूकम्प के केन्द्र से 1000 किलोमीटर के दायरे में स्थित तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका है।
’’न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने भी भूकम्प के बाद ऐसी ही चेतावनी जारी की है। भूकंप धरती की सतह से महज 10 किलोमीटर नीचे आया है। यूएसजीएस ने पहले भूकम्प की तीव्रता 7.6 बताई थी, जिसे बाद में 7.5 कर दिया।