दतिया। देश के उद्योगपतियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथित करीबी संबंधों के लिये मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि सिर्फ बड़े और अमीर उद्योपतियों की लिये मोदी के दिल में जगह है मगर कमजोर लोगों के लिये उनके दिल में जगह नहीं हैं।
गांधी ने सोमवार को एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘देशभर में महिलाओं पर अत्याचार होता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कुछ नहीं बोलते हैं। गुजरात में दलितों को मारापीटा जाता है, प्रधानमंत्री जी कुछ नहीं बोलते हैं। दिनभर आपसे मन की बात करते हैं मगर कमजोर लोगों के लिये उनके दिल में जगह नहीं है। महिलाओं के लिये उनके दिल में जगह नहीं है। सिर्फ सबसे बड़े और अमीर उद्योगपतियों के लिये उनके दिल में जगह है। मेहूल चौकसी को मेहूल भाई, नीरव मोदी को नीरव भाई और अनिल अंबानी को अनिल भाई कहते हैं, मगर किसान को कभी भाई नहीं कहेंगे, मजदूर को कभी भाई नहीं कहेंगे।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि कभी सुना है, आपने किसान को नरेन्द्र मोदी जी ने गले लगाते हुए, उनसे कहते हुए भाई, क्या मुश्किल है, तुमको। गरीब को भाई बोलते हुए नरेन्द्र मोदी जी को कभी नहीं सुनेंगे क्योंकि वह सूट-बूट नहीं पहना है, तो वह भाई नहीं हो सकता।
गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव में स्वयं को देश का चौकीदार कहा था लेकिन उन्होंने किसानों के बजाय देश के 15-20 बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया और चौकीदार ने चोरी करवा दी। बैंक का 35,000 करोड़ रुपया लेकर नीरव मोदी, 9,000 करोड़ रुपया लेकर विजय माल्या भाग गया। देश में एक मनरेगा का बजट 35,000 करोड़ रुपया होता है, इस तरह आपके हक का एक मनरेगा लेकर नीरव मोदी और आधा मनरेगा लेकर विजय माल्या भाग गया।