देहरादून। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में आयुष्मान भारत योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नाम से जानी जाएगी। सीएम रावत ने दीनदयाल पार्क में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद सीएम त्यागी रोड स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे। इस अवसर पर सीएम ने पंडित उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला। जिसके बाद राज्य उज्जवला योजना के तहत आश्रम में लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए।
सीएम रावत ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का नाम उत्तराखंड में अटल जी के नाम पर रखा जाएगा। इस योजना के तहत उत्तराखंड के साढ़े 22 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि कुष्ठ आश्रम के जर्जर भवनों के सुधारीकरण कार्य के लिए उचित आर्थिक सहायता दी जाएगी।
साथ ही आश्रम में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक मदद, स्वास्थ्य सुविधाएं और शौचालय की सुविधा दी जाएगी। सीएम ने कहा विधायक निधि से परिसर में एक मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, विनय गोयल आदि मौजूद रहे।