मुम्बई। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर महेश भट्ट की फिल्म ‘जलेबी- द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव’ का पोस्टर रिलीज हुआ। लेकिन 3 दिनों के अंदर ही ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल होने लगा। फिल्म का पोस्टर देखा जाए तो पहली नजर मे प्यार करने वालो की कहानी बयां करता है। लेकिन प्यार से ऊपर उठेंगे तो आपको और चीजें दिखाई देंगी।
फिल्म जलेबी के पोस्टर में ट्रेन की एमरजेंसी विंडो से एक लड़की जिसका नाम रिया चक्रवर्ती है वो बाहर खड़े वरुण मित्रा जो उसका प्रेमी है उसको उल्टा होकर किस करती दिखाई दे रही हैं और खड़ी हुई ट्रेन की खड़की से लोग दोनो को झांक रहे हैं और उन्हें घूर रहे हैं। भट्ट ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस पल-पल बदलती दुनिया में पुरानी कहानियां तो खत्म हो रही हैं लेकिन उनकी जगह कोई नई कहानी उभर कर नहीं आ रही। ऐसे में इन कहानियों की जगह लेने के लिए आई है एक नई कहानी जिसका प्यार कभी खत्म नहीं होगा।
In this changing shifting world where the old stories have collapsed and no new story has yet emerged to replace them comes a story of everlasting love. Here is the #JalebiPoster. @Tweet2Rhea @varunmitra19@DiganganaS @PushpdeepBhardw pic.twitter.com/arZzQnOKie
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) September 3, 2018
ये तो थी आशिकी लेकिन देखा जाए तो ये पोस्टर भारतीय रेल प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है प्यार की सीमा स्टेशन पर अभी तक दौड़ कर बिछड़ रहे प्यार को रोकना थी या रेल की चेन खिचकर ट्रेन रोकना, लेकिन इस पोस्टर ने तो सारी सीमा ही लांघ दी। जिस खिड़की का प्रयोग आपतकाल के दौरान किया जाता है उस खिड़की का प्रयोग यहां रोमेंस के लिए किया जाता हैं । प्यार करना गलत कभी नहीं रहा फिल्में बनाना भी नहीं लेकिन सार्वजनिक जैसे पब्लिक संसाधनों का पोस्टर में मजाक उठाना ये हमारी फिल्म इंडस्ट्री और रेल प्रशासन पर सवाल खड़ा करता हैं।
फिल्म ‘जलेबी’ में रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी। यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। महेश भट्ट की इस फिल्म से टीवी ऐक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।