टिहरी। वृक्षमित्र के नाम से मशहूर प्रसिद्ध पर्यावरणविद् डाॅ0 त्रिलोक चन्द्र सोनी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। डाॅ0 सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। डाॅ0 सोनी ने इस दिन को यादगार बनाते हुए इस बार उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी स्मृति में पौधारोपण किया।
यह पौधारोपण राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मरोड़ा, सकलाना में विद्यालय प्रांगण में किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस विद्यार्थियों और गुरू के बीच एक रिश्ता कायम करने एवं दूरियां मिटाने में कारगर साबित होता है। साथ ही ये दिन शिक्षकों के लिए खास महत्वपूर्ण और खुशी का दिन होता है। इसलिए इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर उन्होंने पौधारोपण किया।
कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी वृक्षमित्र डाॅ0 त्रिलोक चन्द्र सोनी के सौजन्य से किया गया। पौधारोपण के कार्यक्रम में नवीन भारती, राजेन्द्र रावत, पहल सिंह, एससी बडोनी, इन्द्रदेव वशिष्ठ, शशि ड्यूटी, अंजना गैरोला, तेजी महर, पवित्रा रानी, अंकित, राहुल एवं वीरेन्द्र आदि शामिल रहे।