नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने एक बार फिर से नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। थरुर ने कहा है कि मोदी सरकार के पास, नोटबंदी क्यों की गई, इस सवाल का कोई जवाब नहीं है। न्यूज ऐजेंसी से बात करते हुए थरूर ने कहा कि सरकार केवल बहाने बना रही है, वो भी जानती है कि उसने गलत किया है।
थरुर ने सवाल पूछा कि जब 99.3 फीसदी नोट सरकार के पास वापस आ गए तो फिर लोगों को नोटबंदी के दौरान लाइन में खड़ा करके परेशान क्यों किया गया, अगर सरकार का नोटबंदी करने का फैसला फायदेमंद साबित हुआ है तो फिर वो साफ-साफ इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रही है।
दरअसल शशि थरूर ने ये सवाल आरबीआई से आई रिपोर्ट के बाद किया है, दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने ने बुधवार को अपनी एनुअल जनरल रिपोर्ट जारी की इसमें उसने कहा कि कुल 99.30 फीसदी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट वापस आ चुके हैं। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि सर्कुलेशन से कुल 15,310.73 अरब रुपये की वैल्यू वाले पुराने नोट वापस आए हैं।
थरूर से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था।उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने अमीरों के दो नम्बर के पैसों को एक नम्बर में बदलने के लिए नोटबंदी का फैसले किया। उन्होंने कहा था कि नोटबंदी का फैसला आम जनता या गरीब के हित में कतई नहीं था। कालाधन आम आदमी के पास न तो था और न है।
यह गरीब तो काला धन का मतलब भी नहीं समझते कि आखिर काला धन होता क्या है। यह सिर्फ अमीरों के काले धन को सफेद में करने के लिए किया गया। सिब्बल ने यह भी कहा कि नोटबंदी से कश्मीर के हालात सुधरने के दावे किए जा रहे थे, जिसकी भी पोल खुल चुकी है। आज भी कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगातार हो रही हैं।