फ्रैंकफर्त ऐम्बियेंट ट्रेड फेयर-2019 में पार्टनर देश बनेगा भारत

नई दिल्ली। वैश्विक उपभोक्ता उत्पाद उद्योग मेला फ्रैंकफर्त ऐम्बियेंट ट्रेड फेयर-2019 में भारत पार्टनर देश बनेगा। डिजाइनर आयुष कसलीवाल भारतीय प्रस्तुति के रचनाकार होंगे।

ऐम्बियेंट में कुकिंग, डाइनिंग, हाउसवेयर व लैजर के अलावा गिफ्टिंग, इंटीरियर डिजाइन व इंटीरियर फर्निशिंग से संबंधित उपभोक्ता उत्पादों की समग्र रेंज प्रस्तुत की जाएगी। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कपड़ा मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि भारत पहली बार इस मेले में भाग ले रहा है। उन्होंने बताया कि डेनमार्क, फ्रांस, अमेरिका जैसे 9 देश इसमें पहले शामिल हो चुके हैं और भारत के लिए यह पहला अवसर है।

उन्होंने बताया कि भारत की तरफ से 450 प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं और हमें उम्मीद है कि भारत इस मौके पर अपना एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि जापान के बाद भारत दूसरा देश है, जिसमें टॉप 10 पॉपुलर शिल्पकार भाग ले रहे हैं।

मेले की आयोजक कंपनी मैसे फ्रैंकफर्ट ऐक्जिबिशन जीएमबीएच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्टीफन कुर्जावस्की ने कहा, हम बहुत खुश हैं कि भारत अगले ऐम्बियेंट ट्रेड फेयर में भागीदार देश बन रहा है। भारत की विविधता बेमिसाल है, यहां की संस्कृति समृद्ध है और यहां कला व शिल्प की परम्परा रही है। प्रदर्शकों के मामले में भारत हमारे शीर्ष सहभागियों में शामिल है। मुझे विश्वास है कि ऐम्बियेंट ट्रेड फेयर में भारत की प्रस्तुति दुनिया भर के आंगतुकों व प्रदर्शकों के लिए सही मायनों में हाईलाईट साबित होगी।

इस मेले में भारत का पारंपरिक शिल्प शामिल होगा, जिसमें आधुनिक सौंदर्यशास्त्र के माध्यम से पौराणिकी, वास्तुशिल्प व संस्कृति की गहरी समझ दर्शाई जाएगी। जयपुर के डिजाइनर आयुष कसलीवाल द्वारा क्युरेट व डिजाइन की गई इस वर्ष की प्रदर्शनी गैलेरिया-1 में दिखाई जाएगी। कसलीवाल राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, अहमदाबाद के पूर्व छात्र हैं, इनका शुमार भारत के अग्रणी डिजाइन विचारकों, प्रैक्टिशनरों व शिल्पकारों के हिमायतियों में होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *