कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर अपनी पार्टी के अध्यक्ष की टिप्पणी के बचाव में उतरते हुए आज कहा कि ऐसी किसी चीज के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है जो तब हुई जब वह 13-14 साल के थे। चिदंबरम इस समय कोलकाता के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संबंधित घटना को लेकर संसद में माफी मांगी थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान हुई ‘‘भयावह चीज’’ (सिख विरोधी दंगे) के लिए कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी भी माफी मांग चुकी हैं। दो दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे राहुल गांधी ने कल लंदन में ब्रिटिश सांसदों और स्थानीय नेताओं के रूप में मौजूद श्रोताओं से कहा था कि घटना (सिख विरोधी दंगे) ‘‘बहुत ही दुखद त्रासदी’’ थी, लेकिन उन्होंने इस बात से असहमति जताई कि इसमें कांग्रेस शामिल थी।