अपने प्रदर्शन को दोहरा पाना भाजपा के मुश्किल

कोलकाता। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिये 2014 के अपने प्रदर्शन को दोहरा पाना मुश्किल लग रहा है, लेकिन राजग को प्रस्तावित विपक्षी मोर्चे से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने गठबंधन की राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कुशलता को याद किया और कहा कि वह जानते थे कि तमाम भिन्नताओं के बावजूद गठबंधन साझेदारों को कैसे साथ लेकर चलना है।

वर्मा ने एक कार्यक्रम में यहां कहा, ‘भाजपा के राज्यों में गठबंधन के 40 साझीदार है…इसमें से कुछ महत्वपूर्ण साझेदार भाजपा से खफा हैं। उदाहरण के लिए शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि वर्तमान में देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को 2014 की तरह अपने प्रदर्शन को दोहराने में मुश्किलें होगी। लेकिन प्रस्तावित विपक्षी मोर्चा जितनी सीटें जीतेगा यह उससे ज्यादा होगा।’

नोटबंदी को लेकर भी उनकी राय मुखर रही है। उन्होंने कहा कि अच्छे इरादे से इसे लागू करने का फैसला किया गया लेकिन यह सही से लागू नहीं हो पाया और इससे बहुत सारी दिक्कतें हुयी। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह राष्ट्रवाद को पेश किया जा रहा मुझे उससे भी दिक्कत है। मैं राष्ट्रवाद पर दूसरों से प्रमाणपत्र लेने को तैयार नहीं हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *