कंधार। दक्षिण कंधार प्रांत में हुए एक बम धमाके में पुलिस कमांडर सहित पांच लोगों की मौत हो गई। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। कंधार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीमा त्वरित प्रतिक्रिया बल के कमांडर कर्नल जनामा मामा उनके तीन पुलिस अंगरक्षक और एक नागरिक की बुधवार को हुए हमले में मौत हो गई।
प्रवक्ता जिया दुर्रानी ने बताया कि प्रांतीय राजधानी कंधार में कमांडर के वाहन पर चिपकने वाला बम लगा दिया गया था। सरकारी मीडिया के अनुसार तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादी समूह नियमित रूप से अफगान अधिकारियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाता रहता है।