नयी दिल्ली। मजबूत लोकतंत्र के लिये स्वतंत्र प्रेस के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि अलग अलग विचार और मानवीय अभिव्यक्ति समाज को विविधतापूर्ण बनाती है और आइए, आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर हम स्वतंत्र प्रेस को मजबूत समर्थन की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करें।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रेस की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिये अथक परिश्रम करने वालों की मैं सराहना करता हूं। इन जैसे असंख्य पुरुषों और महिलाओं के प्रयासों के कारण स्वतंत्र प्रेस की भावना बलवती हुई है।’’
उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र प्रेस ही मजबूत लोकतंत्र बनाता है। आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर हम स्वतंत्र प्रेस को मजबूत समर्थन की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करें। अलग अलग विचार और मानवीय अभिव्यक्ति समाज को विविधतापूर्ण बनाती है।मोदी ने कहा कि वे एक बार फिर से प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिये सोशल मीडिया पर सक्रिय भूमिका निभाने वालों की सराहना करते हैं।