उत्तराखंड के अटल आदर्श स्कूलों के लिए मानक तय

उत्तराखंड के अटल आदर्श स्कूलों के लिए मानक तय

सचिवालय में सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम ने इस पर तेजी से कार्रवाई शुरू करने को कहा। सीएम के निर्देश पर इन स्कूलों के स्वरूप में थोड़ा परिवर्तन किया गया है।

उत्तराखंड के हर ब्लॉक में खुलने वाले दो-दो अटल आदर्श स्कूलों में कक्षा छह से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी। यह मॉडल स्कूल बच्चों को अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम से पढ़ाई कराएंगे। इस योजना को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सोमवार को मंजूरी दे दी।

अब यह स्कूल छठी से 12वीं कक्षा तक होंगे। पहले इन्हें कक्षा एक से शुरू करने की योजना थी। अब तक प्रदेश में 174 स्कूल चिह्नित किए जा चुके हैं।  बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सीएम को योजना की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में हर विषय में शिक्षक, उन्नत प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी, खेल मैदान, इंटरनेट, कंप्यूटर लैब आदि हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में एपीडी डॉ. मुकुल कुमार सती ने प्रेजेंटेशन के जरिए  बताया कि अब तक 190 में से 174 स्कूलों को चयन किया जा चुका है। इन 174 स्कूलों में 108 में पहले से ही वर्चुअल लैब काम कर रही है।

सीएम ने शिक्षा मंत्री और अधिकारियों को का इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, इन स्कूलों में शिक्षक और अन्य सभी जरूरी संसाधनों को उपलब्ध कराने पर पूरा जोर दिया जाए। इन स्कूलों से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा। बैठक में शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम, शिक्षा निदेशक आरके कुंवर आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *