एसएसपी ने की समीक्षा बैठक, दिए दिशा निर्देश

देहरादून। शनिवार को पुलिस कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा जनपद व थाना स्तर पर गठित ADTF (एन्टी ड्रग टास्क फोर्स) में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नें ADTF टीम के द्वारा अब तक किये गये कार्यों की थाना वार समीक्षा करते हुए उन्हें नशा तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र करने व व्यापक पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की जानकारी जुटाकर उनका डोजियर तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

उनके द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थित सभी स्कूल- कॉलेजों से सम्पर्क स्थापित कर वहां एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर उससे समन्वय स्थापित करने तथा सभी स्कूलो व कालेजों में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के समबन्ध में जागरूक करने के निर्देश दिए गये।

इसके अतिरिक्त नशे से पीडित लोगों को थाना स्तर पर, नशा मुक्ति केन्द्रों तथा दून अस्पताल में चिक्त्सिकों के पैनल द्वारा की जाने वाली कांउसलिंग के सम्बन्ध जानकारी देने तथा पूर्व में NDPS एक्ट में जेल गये अपराधियों व हाल में जेल से रिहा हुए अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी डीसीआरबी, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *