मुंबई। कोई शक नहीं कि सलमान खान की फिल्म रेस 3 साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल है। आखिर हो भी क्यों ना.. आखिर ईद और सलमान की फिल्म एक दूसरे के पर्याय ही बन चुके हैं। रेस 3 के निर्माता यह सलमान खान की आज तक सबसे बड़ी फिल्म साबित हो रही है।
बता दें, सलमान खान की पिछली फिल्म टाईगर जिंदा है की थियेट्रिकल राइट्स लगभग 130 करोड़ में बिके थे। सूत्रों की मानें तो यशराज फिल्म्स, एनएच स्टूडियो, इरोज इंटरनेश्नल और फॉक्स स्टार स्टूडियो को रमेश तौरानी ने डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के लिए अप्रोच किया था। लेकिन इरोज ने 190 करोड़ की धमाकेदार डील सामने रखी, जिसे शायद ही कोई निर्माता मना कर पाए।
2018 को देखा जाए तो फिलहाल रेस 3 और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है। डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के अलावा.. खबरों की मानें तो रेस 3 की सैटेलाइट राइट्स के लिए एक चैनल ने 75 करोड़ का ऑफर दिया है.. लेकिन निर्माता तैयार नहीं है। फिल्म की सैटेलाइट राइट्स को भी 140 करोड़ तक में बेचा जाएगा। लिहाजा, साफ है कि रेस 3 रिलीज से पहले ही 300 करोड़ पार कमाई करने वाली है।
टाईगर जिंदा है की सैटेलाइट्स राइट्स लगभग 70 करोड़ में बिके थे। वहीं, जब सलमान का नाम रेस 3 से जुड़ा.. तो निर्माता रमेश तौरानी इस आंकड़े को डबल करना चाहते थे। सलमान से भी कुछ बातचीत के बाद.. उन्होंने 150 करोड़ पर फाइनल किया है। बता दें, फिल्म के प्रॉफिट से एक अच्छा खास दाम सलमान खान भी लेने वाले हैं। साथ ही सैटेलाइट्स राइट्स का भी कुछ प्रतिशत सलमान के हिस्से में जाएगा। साफ है कि रेस 3 रिलीज से पहले ही 350 करोड़ तक की कमाई करने वाली है।