मास्को। रूस की सेना का एक होलीकॉप्टर बाल्टिक सागर में प्रशिक्षण रात्रि उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई। इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने रूसी बाल्टिक फ्लीट के बयान के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना मास्को के समयानुसार कल रात 11 बजकर 30 मिनट पर हुई।
यह हादसा रूसी क्षेत्र कैलिनिनग्राद के पास हुआ। यह इलाका पौलेंड और लिथुआनिया के बीच स्थित है। बयान में बताया गया है कि केए -29 हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। शवों को बरामद करने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है।