जयपुर। राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने युवाओं को रोजगार देने और कौशल विकास को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आज इस मामलें में सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की। पायलट ने कहा कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनावों में 15 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन दुर्भाग्य से इसका दस प्रतिशत लक्ष्य भी हासिल नहीं किया जा सका है।
उन्होंने कहा कि सरकार कौशल विकास का खूब प्रचार प्रसार कर रही है लेकिन अनेक कौशल विकास केन्द्रों में अनियमितताओं के चलते इन्हें बंद करना पड़ा है। यह दिखाता है कि कौशल विकास सिर्फ नारा है जिसके जरिये युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। पायलट ने इस मामले में सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग करते हुए पूछा है कि कौशल विकास के जरिये कितने युवाओं को रोजगार दिया गया है।