हरिद्वार कुंभ 2021 में स्नान को आने के लिए पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण
आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने चार जिलों के थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बात कर कुंभ की तैयारियों में चर्चा की। इस बार कुंभ में थानों की संख्या कम करने की तैयारी है। मेला प्रशासन के साथ पुलिस ने भी कुंभ में सुरक्षा प्रबंधों और यातायात संचालन को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
कोरोना संकट इसी तरह बरकरार रहा तो महाकुंभ में स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ई-पास के संकेत के बाद मेला पुलिस ने कुंभ के पोर्टल को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस महानिरीक्षक कुंभ संजय गुंज्याल ने हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और टिहरी के थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन कुंभ की तैयारियों पर चर्चा की। क्षेत्र में चल रहे कुंभ के निर्माण कार्यों के साथ ही पार्किंग को लेकर चर्चा हुई।
थाना प्रभारियों से अपने-अपने इलाकों में कुंभ के मद्देनजर पार्किंग स्थलों की सूची तैयार करने को कहा गया है। बैठक में महाकुंभ में स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण को अलग से पोर्टल बनाने पर चर्चा हुई। आईजी ने थाना प्रभारियों को अपनी तैयारी करने को कहा है ताकि अगली बैठक में सुरक्षा का खाका खींचा जा सके।
आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि थाना प्रभारियों से महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है। कई तरह के सुझाव मांगे गए हैं। महाकुंभ का स्वरूप क्या होगा, यह तो फरवरी में तय होगा, लेकिन पुलिस अपने स्तर से पूरी तैयारी कर रही है, ताकि लाखों यात्रियों के आने के बाद किसी तरह की दिक्कत न हो।