उत्तराखंड राज्य में आने और जाने के लिए वेब पोर्टल मैं पंजीकरण जरूरी
रविवार को सीडीओ विनीत कुमार ने बताया है कि देश के विभिन्न स्थानों एव राज्यों में रह रहे लोगों को जनपद मे लाने या विभिन्न राज्यों के जनपद मे रह रहे लोगों को वापस भेजने के लिए उन्हे अपना पंजीकर वैब पोर्टल पर http://dsclservices.org.in/movement-outside-uttarakhand.php पर कराना होगा। बिना पंजीकरण के अनुमति नहीं दी जाएगी।
राज्य से दूसरे राज्यों में आने और जाने की सोच रहे लोगों को सरकार द्वारा जारी वेब पोर्टल में खुद का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद ही परिवहन व्यवस्था व कोरोनावायरस ठीक से मॉनिटरिंग हो पाएगी।
सीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि शासन की व्यवस्था के अनुसार अन्र्राज्जीय आवागमन के लिए यात्रियों को भेजने वाले एवं प्राप्त करने वाले राज्य परामर्श उपरान्त आपसी सहमति के आधार पर सड़क मार्ग से नागरिकों के सुचारू आवागमन की व्यवस्था करेंगे। उन्होने बताया कि राज्यों में आने पर सीमावर्ती जिलों के बार्डर चैक पोस्ट के पास निर्धारित स्थलों पर थर्मल स्केनिंग,भोजन, पेयजल, शौचालय,चिकित्सा जांच की सुचारू व्यवस्था सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। जहां से नागरिक अपने-अपने जनपदों के गन्तव्य स्थलों को रवाना हो सकेंगे।