समूह-ग श्रेणी के तीन हजार पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने थानो रोड रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम के समीप 4.92 करोड़ की लागत से निर्मित अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भवन का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि आयोग का भवन बनने से भर्ती प्रक्रिया से संबंधित कार्यों में तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समूह-ग श्रेणी के तीन हजार खाली पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस चयन वर्ष में 2500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
देश के अन्य राज्यों के चयन आयोगों की तुलना में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तेजी से कार्य कर रहा है। मार्च 2017 से लेकर अब तक आयोग के माध्यम से 59 भर्ती परीक्षा कर विभिन्न विभागों में खाली पदों के सापेक्ष छह हजार नौकरियां दी गई हैं। वर्तमान में कोविड महामारी के कारण भर्ती प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई है।
कोविड की सामान्य स्थिति होने पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। आयोग को भी भर्ती में तेजी लाने के लिए कहा गया है। इस मौके पर नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक खजानदास, चयन आयोग के सदस्य प्रकाश थपलियाल, विनोद चंद्र रावत, सचिव संतोष बडोनी आदि मौजूद थे।
कोरोना के चलते सात भर्ती परीक्षाएं स्थगित
चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सात भर्ती परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है। प्रदेश सरकार की अनुमति से सितंबर में इन परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में कई सुधार किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की गई है।
इसी साल शुरू होगी ऑनलाइन भर्ती परीक्षाएं
प्रदेश सरकार ने चयन आयोग को ऑनलाइन भर्ती परीक्षाएं कराने की अनुमति दे दी है। ऑनलाइन परीक्षा कराने वाला चयन आयोग प्रदेश का पहला आयोग होगा। इससे आने वाले समय में भर्ती प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता आएगी। आयोग ने टाइपिंग और शार्ट हैंड परीक्षाओं के लिए प्रमाणिक साफ्टवेयर तैयार किया है। टाइपिंग टेस्ट समाप्त होते ही उम्मीदवारों को तत्काल परिणाम की जानकारी भी मिल जाती है।