एमसीआई के मानक पूरे न करने वाले कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द
शुक्रवार को भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. दर्शन कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त कॉलेजों के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक हुई। बैठक में बी फार्मेसी, पंचकर्मा, नर्सिंग, यूनानी पद्धति की वर्तमान सत्र की परीक्षाएं आयोजित करने और नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने की चर्चा की गई।
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के मानकों को पूरा न करने वाले कॉलेजों की मान्यता रद्द की जाएगी। जल्द ही परिषद की टीम नए सत्र के लिए कॉलेजों का निरीक्षण करेगी। परिषद से मान्यता लेकर प्रदेश में लगभग 30 कॉलेज चल रहे हैं।
परिषद ने संस्थानों को निर्देश दिए कि मानकों को पूरा न करने पर मान्यता रद्द कर दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही परिषद की एक टीम द्वारा सभी मान्यता प्राप्त संस्थानों का निरीक्षण करेगी। इस दौरान मानक पूरे न करने वाले संस्थानों की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जेएन नौटियाल, रजिस्ट्रार रणवीर सिंह पंवार, डॉ. अनिल कुमार झा, डॉ. सतेंद्र गोयल, डॉ. सुमित काम्बोज, डॉ. अजय देव त्यागी, अमित कुंडलिया आदि रहे।