रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों श्रद्धालु: जैन

देहरादून। हर साल की तरह ही इस बार भी देहरादून में श्री श्री जगन्नाथ गुण्ड़िच रथयात्रा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। रथ यात्रा का आयोजन आगामी 14 जुलाई को देहरादून में किया जाएगा। इस रथ यात्रा को लेकर आयोजक समिति द्वारा भव्य तैयारियां की गई हैं। साथ ही इस भव्य आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा रूट डायर्वट करने की व्यवस्था भी की है जिससे यातायात में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

इस कार्यक्रम की शुरूआत दीपलोक कॉलोनी में मूर्तियों का वेद मंत्रों से अभिषेक व मंगल स्नान से की जायेगी। इसके बाद दसावतार की आरती होगी। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहकर आरती में शामिल होंगे व रथयात्रा को खींचने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

इस भव्य रथयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए समिति के महासचिव सचिन जैन ने कहा कि रथयात्रा सैय्यद मोहल्ला, बिंदाल पुल, कनॉट प्लेस, घंटाघर, पलटन बाजार, कोतवाली, धामावाला बाजार, हनुमान चौक, प्राचीन शाकुंभरी मंदिर, साईं मंदिर, श्री तुलसी प्रतिष्ठान एवं तिलक रोड होते हुए श्रीराम मंदिर दीपलोक कॉलोनी पहुंचेगी।

सचिन जैन ने इस महान धार्मिक आयोजन के अवसर पर सभी भक्तगणों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हुए सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने और अपनी सहभागिता निभाकर इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने का आहवान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *