देहरादून। तेल कंपनियों ने रसोई गैस के 14.2 किलो के सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी की है। अब सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर का दाम 729.27 रुपये से बढ़कर 754.25 रुपये हो गया है। यह संशोधित दाम शनिवार सुबह से लागू हो गए हैं।
अभी तक 14.2 किलो गैस सिलिंडर 729.27 रुपये का मिलता था, जिसमें सब्सिडी 228 रुपये आती थी। जिसके बाद यह सिलिंडर 501 रुपये में पड़ता था। अब 24.98 रुपये की वृद्धि के साथ 754.25 रुपये में मिलेगा, जिसमें अब करीब 251.25 रुपये सब्सिडी आएगी।
यानी गैस सिलिंडर का वास्तविक दाम 503 हो गया है। यह पहले के गैस के दाम से करीब दो रुपये ज्यादा। शुक्रवार देर रात तेल कंपनियों की ओर से संशोधित दाम जारी किए गए हैं।