सिलवासा। यहां मसाट औद्योगिक एस्टेट स्थित एक रसायन कारखाने में रविवार की रात आग लग गयी। सिलवासा के अतिरिक्त प्रभागीय अग्निशमन अधिकारी ए.के. वाला ने कहा कि दो घंटे पहली लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
अधिकारियों ने कहा कि यह आग रात करीब 10 बजे लगी और शीघ्र ही पूरे कारखाने में फैल गयी जिसके कारण रसायन भरे ड्रमों में विस्फोट होने लगा।
वाला ने कहा, ‘‘कई अग्निशमनकर्मी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने दमन एवं वापी से भी अग्निशमन दल को बुलाया है। नजदीकी आलोक इंडस्ट्रीज और रिलायंस के अग्निशमनकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।’’