मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कह फिल्म ‘कलंक’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से हताश हो गयीं थी और ऐसे में अभिनेता एवं बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की सलाह ने उनका नजरिया बदल दिया।
आलिया, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर जैसे बड़े सितारों वाली ‘कलंक’ एक महात्वाकांक्षी पीरियड फिल्म थी। लेकिन फिल्म इतनी बुरी पिटेगी यह नहीं सोचा था।
मुझे बस एक बात बुरी लग रही थी कि जब आप बहुत मेहनत करते हो तो उसका अच्छा पल मिलता है लेकिन इस बार मुझे नहीं मिला। मैं डर गयी थी।’’ आलिया ने बताया कि रणबीर की सलाह के बाद उन्हें समझ आया। रणबीर ने कहा कि मेहनत का फल तुरंत नहीं मिल जाता। जिंदगी में कभी न कभी तुम्हें इसका फल जरुर मिलेगा।