रेल यात्रियों ने सफर से मुंह मोड़ा, पूर्वोत्तर रेलवे के 38 दिन में 12 लाख टिकट रद
कहीं-कहीं तो 20 से 25 फीसदी यात्री मुश्किल से मिल रहे हैं। काशीपुर जंक्शन के वाणिज्य अधीक्षक पूरन चंद्र पांडे ने बताया कि काशीपुर जंक्शन में एक अप्रैल से लेकर 20 मई तक 6364 टिकट बुक किए गए हैं। इसी अवधि में 3166 टिकट कैंसल भी हुए हैं। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि कोविड के चलते यात्रियों की संख्या घटने पर कई ट्रेनें रद की गई हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूर्वोत्तर रेलवे को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। दूसरी लहर में पूर्वोत्तर रेलवे को अपनी क्षमता के आधे यात्री भी नहीं मिल रहे हैं। बीते 38 दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे को करीब 32% टिकट रद करने पड़े हैं। यही नहीं काशीपुर में भी 50% टिकट यात्रियों ने कैंसल कराए हैं। एक अप्रैल से आठ मई तक 38 दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में करीब 37 लाख टिकट बुक हुए थे। जबकि समान अवधि में 12 लाख टिकट रद कराए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 130 ट्रेनों में से दो तिहाई को 50 फीसदी से भी कम यात्री मिल रहे हैं।