रेल यात्रियों को 29 दिसंबर से 05 जनवरी तक हो सकती है परेशानी

रेल यात्रियों को 29 दिसंबर से 05 जनवरी तक हो सकती है परेशानी

काम के लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इसके लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद्द की हैं। इसमें देहरादून आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें भी शामिल है। 29 दिसंबर से पांच जनवरी तक देहरादून- दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी, देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी, देहरादून-इलाहाबाद के बीच चलने वाली लिंक और देहरादून- गोरखपुर के बीच चलने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।

दून आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें 29 दिसंबर से पांच जनवरी तक प्रभावित रहेंगी। चार ट्रेनें आठ दिनों तक नहीं चलेगी। जबकि देहरादून दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 29 को रद रहेगी। ट्रेनों के रद्द रहने से रेल यात्रियों को परेशानी होगी। थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के लिए आने और जाने वाले पर्यटकों को भी दिक्कत होगी। देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि हरिद्वार और लक्सर के बीच डबल लाइन ट्रैक का काम होना है।

29 दिसंबर को देहरादून दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।मसूरी और नंदा देवी एक्सप्रेस पर ब्लॉक का कोई असर नहीं रहेगा। यह ट्रेन निरंतर चलती रहेंगी। वहीं, ट्रेनों के रद रहने से रेल यात्रियों को परेशानी होगी। विशेषकर वह यात्री जिन्होंने एडवांस में टिकट बुक करवा दी है, उनको अब टिकट कैंसिल करवा कर बस टैक्सी या अन्य माध्यमों से सफर करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *