राहुल ने कहा- अपने भाषण में अब झिझककर बोलते हैं मोदी

रीवा। लोकसभा चुनाव के अगले चरण के मतदान से पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में अब झिझक कर बोलते हैं और 56 इंच की छाती, युवाओं को रोजगार और 15 लाख रुपये बैंक खाते में डालने की बात नहीं करते हैं। कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में यहां जनसभा में राहुल ने कहा, ‘‘अब आपने उनके भाषण देखे होगें।

पहले 56 इंच की छाती। आज एक तरफ टेलीप्राम्टर वाला आइना होता है। उसमें साफ लिखा होता है। मोदी जी आप भाषण में गलती से रोजगार की बात मत कर देना, नुकसान हो जायेगा। मोदी जी गलती से भी 15 लाख बोल मत देना, उधर कांग्रेस वालों ने 3.60 लाख रुपये देने की बात कर दी है। तो मोदी अब डर कर बोलते हैं।’’

प्रधानमंत्री पर देश के अमीर लोगों का चौकीदार बनने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी अडानी, अंबानी, ललित मोदी, नीरव मोदी के चौकीदार बन गये..जबकि देश सोच रहा था कि वह किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और गरीब लोगों के चौकीदार बनेगें। राहुल ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने मुझे कहा है कि आप चौकीदार शब्द नहीं प्रयोग कर सकते क्योंकि जब आप चौकीदार कहते हो तो जनता जवाब देती है ‘‘चोर है’’।

अब मेरी क्या गलती है मैं तो सिर्फ चौकीदार शब्द का प्रयोग करता हूं। अब नरेन्द्र मोदी जी भी झिझक कर चौकीदार शब्द नहीं बोलते क्योंकि गलती से चौकीदार बोल दिया तो दूसरे साइड से बीजेपी वाले भी न शुरु कर दें।’’ कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दो करोड़ रोजगार देने की बात कर देश के युवाओं को धोखा दिया है। उन्होने कहा, ‘‘मोदी जी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर युवाओं को धोखा दिया है जबकि देश में हर 24 घंटों में 27,000 रोजगार कम हो रहे हैं।’’ उन्होने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी शासन में आती है तो देश में एक साल में 22 लाख नौकरियां सरकारी क्षेत्र में और 10 लाख भर्तियां पंचायतों में की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *