गढ़वाल में तीन और कुमाऊं में दो जगह बने क्वारंटीन सेंटर प्रवासियों के लिए

गढ़वाल में तीन और कुमाऊं में दो जगह बने क्वारंटीन सेंटर प्रवासियों के लिए

देर रात तक शासन में विचार किया जाता रहा। फिर अलग-अलग जनपदों में व्यवस्था करने के आदेश दिए गए। डीएम सी रविशंकर ने बताया कि गढ़वाल के लिए हरिद्वार, कोटद्वार, मुनिकीरेती और कुमाऊं के लिए हल्द्वानी और रुद्रपुर को सेंटर बनाया गया है।

बाहर से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए यह व्यवस्था की गई थी कि सभी प्रवासियों को हरिद्वार में ही क्वारंटीन किया जाएगा, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से शासन को बताया गया कि जितनी बड़ी तादात में लोग आ रहे हैं, अकेले हरिद्वार में इन्हें क्वारंटीन करना संभव नहीं है।

हरिद्वार में चार जिलों के प्रवासी होंगे क्वारंटीन, होगी पूल जांच

हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटीन कर सबका सैंपल लेने का अभियान भी शुरू कर दिया है। हरिद्वार में चार जिलों के प्रवासियों को क्वारंटीन कर उनकी जांच की कराई जाएगी। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि बृहस्पतिवार को बाहर से आने वाले 230 लोगों के सैंपल लिए गए।

पूल के माध्यम से इन सैंपलों की जांच होगी। एक पूल में 20-20 सैंपल शामिल किए जाएंगे। यदि किसी ग्रुप की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर उसके सभी 20 सैंपलों की अलग-अलग जांच होगी।

डीएम सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार के अलावा रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली के प्रवासियों को हरिद्वार में क्वारंटीन कर उनकी मेडिकल जांच की व्यवस्था की गई है। क्वारंटीन करने के लिए हरिद्वार, ज्वालापुर, पिरान कलियर सहित पूरे जिले में 50 स्थानों की व्यवस्था की गई है।
सड़क मार्ग से आए 127 लोग भी क्वारंटीन

उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात मुंबई से 1607 प्रवासियों को लेकर आई ट्रेन में सवार 479 लोगों को इसी व्यवस्था के तहत पिरान कलियर में क्वारंटीन किया गया। डीएम ने बताया कि जैसे-जैसे प्रवासियों की संख्या बढ़ती रहेगी, उन्हें निर्धारित स्थानों पर क्वारंटीन किया जाता रहेगा।

जब तक सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आ जाती, ये लोग इन्हीं सेंटरों में रहेंगे। रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो आइसोलेट कर इलाज किया जाएगा। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें घर भेज दिया जाएगा। क्वारंटीन सेंटरों में सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।

मुंबई से आए 479 लोगों के अलावा सड़क मार्ग से आने 127 लोगों को भी संस्थागत क्वारंटीन कर दिया गया। इसमें नारसन बॉर्डर से 78, भगवानपुर काली नदी से 27 और मंडावर से 20 लोग शामिल हैं। ये लोग हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान से यहां आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *