राजधानी दून में तीसरे विधानसभा भवन बनाने की तैयारी

राजधानी दून में तीसरे विधानसभा भवन बनाने की तैयारी

शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रोजेक्ट को लेकर विधानसभा में राज्य संपत्ति विभाग के अफसरों के साथ बैठक ली।

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा देने के बाद देहरादून के रायपुर में नये विधानसभा भवन और सचिवालय के निर्माण को लेकर हलचल शुरू हो गई है।

मीटिंग के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2012 में रायपुर में नए विधानसभा भवन व सचिवालय सहित राजधानी बनाने को राज्य सम्पत्ति विभाग को 75 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे।

इस के तहत 59.903 हेक्टेयर वन भूमि के हस्तांतरण के लिए 2017 में वन विभाग को 7.62 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। चूंकि चयनित भूमि हाथी गलियारे में आ रही है, इसलिए नया गलियारा बनाने के लिए वन विभाग को 15.37 करोड़ रुपये और दिए जाने हैं।
उन्होंने बताया कि चूंकि सरकार वन विभाग को भूमि का मूल्य दे चुकी है, ऐसे में विधानसभा भवन सहित अन्य निर्माण की सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है।

अब दूसरे चरण में इस प्रोजेक्ट पर काम आगे बढ़ाया जाना है। इसी क्रम में राज्य सम्पत्ति विभाग के सचिव आरके सुधांशु व अन्य अफसरों को बुलाकर प्रोजेक्ट की जानकारी ली।

अग्रवाल ने बताया कि वो सीएम से चर्चा करने के बाद प्रोजेक्ट आगे बढ़ाएंगे। इसके लिए जल्द स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।  नए भवन की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा भवन अच्छी हालत में नहीं है।

हाईवे पर होने से सत्र के दौरान जनता को भी परेशानी होती है। फिर अभी विधानसभा भवन, सचिवालय, सीएम आवास व मंत्री आवास अलग अलग जगह हैं। इससे भी लोगों को परेशानी ही होती है, बेहतर होगा कि ये सब एक जगह पर ही हों। ऐसा करने पर राज्य को कई लाभ होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *