कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू
इस दौरान कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के लिए डिक्सन टैक्नोलॉजिज इंडिया लिमिटेड ने राज्य सरकार को 50 आक्सीजन कंसेट्रेटर्स दिए। कंपनी के अध्यक्ष राजीव लोनियान ने सीएम को कंसेट्रेटर्स सौंपे। कंपनी दून में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी भी कर रही है। सीएम ने कंपनी का आभार जताते हुए कहा कि इन कंसेंट्रेटर्स को उन पर्वतीय जिलों में भेजा जाएगा। इस दौरान कंपनी प्रतिनिधियों ने देहरादून में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी इच्छा जाहिर की। इसके लिए कंपनी ने 50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तराखंड की पूरी तैयारी है। बड़े शहरों में जिला अस्पतालों के बाद अब प्राथमिक और सामुदायिक केंद्र स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। शुक्रवार को सचिवालय में डिक्सन टैक्नोलॉजिज इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा कि वर्तमान में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी ढंग से प्रयास किए गए हैं। अब तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार ने अभी से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना शुरू कर दिया है। सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए पीएचसी और सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है।