राफ्टिंग सहित साहसिक पर्यटन शुरू होने की उम्मीद के बीच तैयारियां शुरू
सरकार ने इजाजत दी तो 9 जून से गंगा में रंगबिरंगी राफ्टें फिर से नजर आयेंगी। ऋषिनगरी में 258 कंपनियों की 576 राफ्टें संचालित होती हैं। बुधवार को हिन्दुस्तान ने साहसिक पर्यटन कारोबारियों से बातचीत की।
कारोबारी साहसिक पर्यटन की तैयारियों में जुट गये हैं। उन्हें आठ जून से पर्यटन की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है। अगर राफ्टें शुरू होती हैं तो इन्हें राहत मिलनी तय है। बीते दो माह से साहसिक पर्यटन ठप होने से कारोबारी परेशान हैं।