डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज डोईवाला में गणित विभागीय परिषद की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ष भर संचालित हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में देश के विकास में गणितज्ञों के योगदान पर चर्चा भी की गई। महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमसी नैनवाल ने पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता रितिका तोमर, भाषण में विवेक नौटियाल, सामान्य ज्ञान समूह के लिए पार्थ जोशी, अभिनव शर्मा और गौरव सेमवाल को पुरस्कृत किया।
उन्होंने कहा कि विज्ञान पढ़ने वाले छात्र समुदाय के लिए गणित का अहम महत्व होता हैं। कहा की विश्व आज कंप्यूटर युग में है। जबकि दुनिया को शून्य की जानकारी देने वाला देश भारत ही हैं। विभाग प्रभारी डॉ. दीपा शर्मा ने विभागीय गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. केएल तलवाड़ ने कहा कि विभागीय परिषदों की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास तेजी से हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गणितज्ञ आर्य भट्ट, श्रीनिवास रामानुज, सीआर राव, सीएस शैषाद्रि आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कार्यक्रम में डॉ. एसपी सती, डॉ. महाबीर सिंह रावत, डॉ. राकेश चंद्र जोशी, डॉ. एसके कुड़ियाल आदि शिक्षक और छात्र छात्राऐं मौजूद रहे।