देहरादून। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने आरक्षित वार्डों की नई सूची जारी की है। इसके तहत वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला को जनजाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड के रूप में घोषित किया गया है। जिस पर वार्ड के मौजूदा पार्षद अजय सोनकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया है और फैसला लेने से पहले क्षेत्र की जनता और क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं जुटाई गई है।
उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में वाल्मीकि, सोनकर एवं गढ़वाली जाति के लोग निवास करते हैं तथा इस वार्ड में कोई भी जनजाति समुदाय का व्यक्ति नहीं है। ऐसे में इस वार्ड को जनजाति महिला वार्ड के रूप में घोषित करना सरासर गलत है। अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने कहा कि वह प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ शिकायत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे।
गौरतलब है कि अजय सोनकर पिछले 10 वर्षों से पार्षद के रूप में इस वार्ड का प्रतिनिधित्व करते आए हैं। पहली बार वर्ष 2008 में वह निर्दलीय चुनाव लड़कर इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पार्षद बने तथा दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 2013 में वह इस वार्ड से जीत कर आए और दोबारा पार्षद बने। इस बार भी अजय सोनकर ने संख्या वार्ड 18 से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की हुई थी किंतु प्रशासन के इस फैसले से उनको बड़ा झटका लगा है। जिस पर अपना रोष जताते हुए वह इस फैसले का विरोध करेंगे।