सड़कों पर अब नहीं दिखेंगे गड्ढे, खुदी सड़कें बनाने को अल्टीमेटम सेट
मौजूदा समय में शहर के चार मुख्य सड़क मार्गों को स्मार्ट रोड के रूप में तैयार करने और पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने, सीवर लाइन बिछाने आदि का काम चल रहा है। कार्ययोजना के तहत एक अक्टूबर 2019 को स्मार्ट रोड बनाने का काम शुरू किया गया था। लेकिन काम की रफ्तार धीमी होने से लोग परेशान हैं।
लोक निर्माण विभाग ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड को देहरादून में जगह-जगह खोदी गई सड़कें बनाने के लिए नौ माह का अल्टीमेटम दिया है। प्रमुख सचिव लोनिवि के निर्देश पद प्रमुख अभियंता लोनिवि ने स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। यदि समय से काम पूरा नहीं किया गया तो संबंधित कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख सचिव लोनिवि ने गत दिनों लोनिवि और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जून माह 2022 तक हर हाल में काम पूरा होने के साथ सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करवा दिया जाए, ताकि लोगों की दिक्कतें कम हो सकें। उधर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा संबंधित कंपनियों और विभागों को समय से भुगतान नहीं हो पाने को लेकर भी अकसर सवाल उठते रहे हैं।