भारत बंद को देखते हुए पुलिस मुस्तैद, 09 जोन और 21 सेक्टरों में बंटा दून
डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने निर्देशित किया है कि भारत बंद के दृष्टिगत सभी पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारी कार्यक्रम के प्रतिनिधियों से संपर्क कर बंद को शांतिपूर्वक करने का आह्वान करें, जिससे कोई गतिरोध की स्थिति पैदा न हो। निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई अपने अधीनस्थों को सूचना संकलन के लिए निर्देशित करें एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं से सर्व संबंधित को अवगत कराएं। बंद के दौरान हर स्थान पर पुलिस बल के साथ वीडियोग्राफी के लिए कर्मचारी नियुक्त किया जाए। सिटी पैट्रोलिंग यूनिट का भी उपयोग करें।
किसानों के आज भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। भारत बंद को लेकर डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा के मद्देनजर जनपद को नौ जोन व 21 सेक्टरों में बांटा गया है। जोनों के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी व सेक्टर के प्रभारी थानाध्यक्ष रहेंगे।
छात्रों ने भी किया बंद का समर्थनभारतीय किसान यूनियन (टिकैत) कार्यालय पहुंचकर देहरादून के विभिन्न संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों ने किसान आंदोलन व मंगलवार को आहूत भारत बंद का समर्थन किया। यूनियन की प्रदेश प्रभारी उषा तोमर ने बताया कि सोमवार को दून में पढ़ाई करने वाले कुछ छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल सुभाष नगर स्थित यूनियन के कार्यालय पहुंचे। छात्रों ने किसान आंदोलन व भारत बंद का समर्थन किया है। इस दौरान छात्रों ने किसान बिल और आंदोलन पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता युद्धवीर सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, संयोजक सुधा चौधरी, जगबीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
बाजार बंद करने का किया आह्वान
डोईवाला में विभिन्न राजनीतिक दलों व किसान संगठनों के आह्वान पर मंगलवार के भारत बंद को सफल बनाने के लिए सोमवार को कांग्रेस व किसान सभा के पदाधिकारियों ने डोईवाला में स्थानीय व्यापारियों से संपर्क कर बाजार बंद करने की अपील की। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर केएस राणा, जिला किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह के नेतृत्व में पूर्व प्रधान उमेद बोरा, अब्दुल रज्जाक, मनोज नौटियाल, मधु थापा, भारत भूषण कौशल, ईश्वरचंद पाल आदि ने बंद को लेकर डोईवाला आसपास क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
इस दौरान बंद को लेकर कांग्रेसियों ने लाउडस्पीकर से बंद को लेकर लोगों से समर्थन भी मांगा। रानीपोखरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि व्यापार सभा द्वारा कोई बंद घोषित नहीं किया गया है। कोई दुकानदार किसान भाइयों के समर्थन में दुकान बंद करता है। तो इसमें व्यापार सभा की कोई आपत्ति नहीं है। उधर दूसरी ओर उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि भारत बंद को लेकर स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा जाएगा।